Jammu and Kashmir: उधमपुर में दो बार खड़ी बसों में हुए रहस्यमयी विस्फोट, जांच में जुटी एजेंसियां

Jammu and Kashmir:  उधमपुर में दो बार खड़ी बसों में हुए रहस्यमयी विस्फोट, जांच में जुटी एजेंसियां

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उधमपुर (Udhampur) में खड़ी एक बस में अचानक रहस्यमय धमाका हुआ है. पिछले 8 घंटे में यह दूसरा धमाका है. बुधवार की रात उधमपुर में एक पेट्रोल पंप पर खड़ी खाली बस में विस्फोट होने से दो लोग घायल हो गए थे. 

उधमपुर के DIG सुलेमान चौधरी (Suleman Choudhary) का कहना हैं कि, यह विस्फोट रात करीब 10:30 बजे हुआ. इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं और पास में खड़ी गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बसों में विस्फोट होने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. हम मामले की जांच करने में लगे हैं.

ADG  मुकेश सिंह (Mukesh Singh) ने बताया कि, उधमपुर में डोमेल चौक (Domel Chowk) के पास बीती रात करीब 10:30 बजे पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में अचानक धमाका हुआ था. ठीक वैसा ही दूसरा धमाका आज सुबह 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ. घटना के बाद पुलिस बल (Police Force) और अन्य एजेंसियों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

विस्फोट का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि, अचानक बस में धमाका  हो जाता है और चारों तरफ कुछ देर के लिए धुआँ धुआँ हो जाता है. बस की खिड़कियों के सभी शीशे टूट जाते हैं.


मोहम्मद अनवार खान